30 Oct 2019

Horror Story - Hindi

DEAD END -

एक सूंदर नौजवान युवती गाड़ी चला रही होती है और उसके पास एक भारी सा बस्ता होता है शायद उसमे कुछ खास था वह एक फ़ोन करती है अपने मंगेतर को और बोलती है मैं आरही हूँ एक तोहफा है तुम्हारे लिए लड़का कहता है हाँ आजाओ मेरे पास भी तुम्हारे लिए तोहफा है। लड़की उसके फार्म हॉउस पर पहुँचती है और दरवाजा खटखटाती है तेज बारिश में वह थोड़ी सी भीग गयी लेकिन बस्ता सलामत अपने हाथो में जकड़े हुवे थी। लड़का तभी दरवाजा खोलता है और वह लड़की उस लड़के से लिपट जाती है तभी एक दुसरी लड़की जो वही कमरे में छिपी हुई थी एक जेह्रीला टिका उस लड़की की गर्दन पर मार देती है। वह बेहोस होकर गिर जाती है। उस लड़के ने अपनी मंगेतर को धोखा दिया और वो उसके हाथ से बस्ता खोलके देखते हैं और चौंक जाते हैं उसमे बेहिसाब पैसे होते हैं जो वह लड़की लेकर आयी थी लेकिन एक छोटी सी आहाट सुनाई पड़ी लड़का मुड़ कर देखता है की उसको होस आ चूका है तो वह लड़का उसपे चाकू से वर करता है और बेरहमी से उसकी कमर फाड़ देता है और दूसरी लड़की उसका मुँह गरम पानी से जला देती है। 
तभी उन दोनों को एक घातक दहाड़ सुनाई देती है और देखते हैं इतनी चोट के बावजूद वह लड़की खड़ी हुई और राक्षश जैसी आवाज निकलते हुए उस लड़के की गर्दन उस चाकू से काट देती है और जहरीले टिके को उस लड़की की आंख में घुसा देती है और फिर बिजली कड़कती है और वो शैतानी आत्मा गायब होजाती है।

अंत मौत ही होती है। 

Writer - Aman

No comments:

Post a Comment

Surah 9 Aayat 5 - सुराः 9 आयत 5 का सक्षिप्त विश्लेषण

सुराः 9 आयत 5 And when the sacred months have passed, then kill the polytheists wherever you find them and capture them and besiege th...